THN Network
CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सली हमले से दहल गया है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है और कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
इससे पहले कब-कब हुए नक्सली हमले?
6 अप्रैल 2010- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ इसमें 76 जवान शहीद हो गए.
25 मई 2013- झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया.कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए.
11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवा़डा में नक्सली हमला हुआ. इसमें 15 जवान शहीद हो गए.
12 अप्रैल 2014- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला हुआ था. इसमें पांच जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी.
11 मार्च 2017- सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
24 अप्रैल, 2017- सुकमा में नक्सलियों ने हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए थे.
21 मार्च 2020- सुकमा जिले के मिनपा में जवानों नक्सली हमला हुआ था इसमें 17 जवान शहीद हो गए थे.
23 मार्च 2021- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला किया गया था इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.
4 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली हमला हुआ था इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.
0 Comments