Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Congress प्रवक्ता पवन खेड़ा Delhi Airport पर Indigo Flight से Arrest, कांग्रेसी नेता धरने पर

THN Network 

NEW DELHI : PM नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में Aasam Police और Delhi पुलिस ने Congress प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली के IGI Airport से Arrest कर लिया है। पुलिस ने खेड़ा को Indigo Airlines की Flight से बृहस्पतिवार दोपहर उस वक्त उतार लिया, जब वे कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। घटना के विरोध में कांग्रेसी नेता Airport के रनवे पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
 


कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्यविजय सिंह ने कहा कि बेहद शर्मनाक कार्रवाई है... और कहां तक गिरेगी सरकार? छत्तीसगढ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि खेड़ा ने ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं की है, जिस कारण उनके साथ ऐसा सलूक हो। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह तानाशाही है। कहां गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता? श्रीनेत ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस की विधवा, जर्सी गाय, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, वे अब नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं।




इधर पुलिस के सूत्रों ने कहा कि पवन खेड़ा को कुछ देर में दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा। असम पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाना चाह रही है, जहां पवन खेड़ा पर दो दिन पहले FIR दर्ज किया गया था।

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत भुइयां ने कहा कि पवन खेड़ा के खिलाफ धारा-120B,153A, 153B, 500, 502, 504, 505 के तहत FIR दर्ज किया गया है।



Post a Comment

0 Comments